प्रीतम सुमन APP न्यूज ,अमरपुर बांका (बिहार)
स्कॉर्पियो वाहन की टक्कर से जुगाड़ वाहन के चालक समेत दो जख्मी, गंभीर हालत में रेफर
बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के सिहुड़ी भाया कासपुर मुख्य पथ पर सिहुड़ी गांव के समीप स्कार्पियो वाहन की टक्कर से बांस लदी जुगाड़ वाहन के चालक समेत दो व्यक्ति जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी अस्पताल में दिया जहां से ऐम्बुलेंस वाहन की मदद से जख्मी दोनो व्यक्ति को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर पंकज कुमार के द्वारा जख्मी सिहुड़ी गांव निवासी रामचरण पंडित (30) वर्ष तथा जुगाड़ वाहन के चालक कौशलपुर गांव
निवासी फेकन यादव (40) वर्ष का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिती को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए दोनो जख्मियों को मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया। अस्पताल में ईलाजरत जख्मी जुगाड़ वाहन के चालक ने बताया कि रविवार की सुबह वह अपने वाहन पर लदी बांस को सिहुड़ी गांव निवासी रामचरण पंडित के दरवाजे पर उतार रहा था।
मौके से स्कार्पियो वाहन के चालक अपनी वाहन लेकर फरार हो गया। जख्मी का उपचार कर रहे डॉक्टर ने बताया कि घटना में दोनो जख्मी के सिर पर चोट आई है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया है।