प्रीतम सुमन APP न्यूज, अमरपुर बांका (बिहार)
चोरी की बाईक के साथ एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया चौंक के समीप चोरी की बाईक के साथ एक युवक को अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक थानाक्षेत्र के बिरमां गांव निवासी मिथुन कुमार है। अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को गुप्त सुचना मिली कि कुल्हड़िया चौंक के समीप चोरी की बाईक के साथ एक युवक बाईक का कुछ काम करा रहा है। सुचना मिलते ही कुल्हड़िया चौंक के समीप घेराबंदी कर बाईक के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
बाईक नवगछिया थानाक्षेत्र के एक गाँव से नवंबर 2024 में चोरी हुई थी। जिसको लेकर बाईक के स्वामी ने नवगछिया थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। हालांकि पुछताछ के दौरान युवक ने बताया कि भागलपुर जिला अन्तर्गत सजौर थानाक्षेत्र के कमलपुर गांव के एक युवक से उन्होंने बाईक खरीदा है।पुलिस ने बताया कि युवक के बयान पर जांच की जा रही है। फिलवक्त युवक को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया है।
विदित हो कि अपर थानाध्यक्ष ने पांच दिन पुर्व भी गोगरी जमालपुर जिला से चोरी की बाईक के साथ अमन पांडे को गिरफ्तार किया था। अमन पांडे भागलपुर जिला अन्तर्गत सजौर थानाक्षेत्र के गोवरांय गांव स्थित अपने ननिहाल में रहकर चोर गिरोह का एक नेटवर्क चलाता था। पुलिस के ताबड़तोड़ छापामारी से चोर गिरोह के सदस्यों में साफ तौर पर हड़कम्प देखी जा रही है।