[प्रीतम सुमन APP न्यूज रिपोर्टर ,अमरपुर, बांका]
मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर बीडीओ ने माईकिंग कर आम लोगों को किया जागरूक
बांका जिले के अमरपुर प्रखंड में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 को लेकर जन-जागरूकता अभियान तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में बीडीओ प्रतीक राज के नेतृत्व में विभिन्न पंचायतों में माईकिंग के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया ।
अभियान के तहत शहर के गोला चौक, भदरिया, डुमरामा, कुल्हड़िया सहित कई गांवों और प्रमुख स्थानों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से मतदाता पुनरीक्षण कार्य की जानकारी दी गई। लोगों को बताया गया कि वे अपना नाम मतदाता सूची में सही तरीके से दर्ज कराएं,
अपने परिवार के नए पात्र सदस्यों का नाम जुड़वाएं और किसी भी त्रुटि को समय रहते सुधारें।माइकिंग के दौरान बीडीओ ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में बीएलओ की तैनाती की गई है।
मतदाता अपने घर के पास मौजूद बीएलओ से संपर्क कर फार्म-6, फार्म-7 या फार्म-8 भरकर नया नाम जोड़ने, नाम हटवाने या संशोधन कराने का कार्य कर सकते हैं।मौके पर बीडीओ प्रतीक राज ने कहा कि हर योग्य व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में होना लोकतंत्र की बुनियाद है।
निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि कोई भी वोटर मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। इसके लिए हम युद्धस्तर पर आम लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जा रही हैं।स्थानीय ग्रामीणों ने भी बीडीओ के इस प्रयास की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि वे अपने स्तर से भी लोगों को जागरूक करेंगे। बीडीओ ने बताया कि आने वाले दिनों में अन्य पंचायतों में भी इसी प्रकार माईकिंग एवं शिविरों के माध्यम से अभियान को और व्यापक बनाया जाएगा।
प्रखंड में बीडीओ के द्वारा चलाई जा रही जागरूकता अभियान मतदाता सूची को अधिक प्रभावशाली तथा समावेशी बनाने की दिशा में एक सार्थक कदम साबित हो रहा है।