[प्रिंस APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट ,बांका ,बिहार]
प्रोन्नत मध्य विद्यालय झिकुलिया के पांच बच्चियों की तबीयत अचानक बिगड़ी
बांका प्रखंड अंतर्गत प्रोन्नत मध्य विद्यालय झिकुलिया के 5-6 बच्चों की अचानक गुरुवार को तबीयत खराब हो गई। सभी बच्चों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर में कराया गया। चिकित्सकों ने सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया। लेकिन अभिभावकों ने सभी बच्चों को अपने-अपने घर ले गए। तबीयत बिगड़ने वालों में दिव्या कुमारी ,अमीषा कुमारी ,अंजली कुमारी, साक्षी कुमारी एवं खुशबू कुमारी शामिल हैं। सभी बच्चियों 8 कक्षा के हैं ।
इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार ने बताया कि विद्यालय में दो-तीन दिन से बच्चियों में सांस फूलने की समस्या हो रही थी। इस समस्या को लेकर बगल स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में आए आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम को जानकारी दी गई। जानकारी पर उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर को इसकी सूचना दिया है। जहां से डॉक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम विद्यालय पहुंची। चिकित्सक के द्वारा बच्चियों का जांच के बाद संदेह होने पर सभी बच्चियों को एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
जहां सभी बच्चियों का सांस फूलने , बीपी लेवल ऊपर नीचे होने एवं ऑक्सीजन लेवल गिर जाने की समस्या आ रही थी। उपरोक्त समस्याओं को देखते हुए सभी बच्चियों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार अभिभावकों ने अपने-अपने बच्चियों को बांका ना ले जाकर सभी अपने-अपने घर ले गए। हालांकि दिव्या कुमारी की स्थिति थोड़ा अत्यधिक खराब होने के कारण संग्रामपुर प्राइवेट क्लीनिक में इलाज करवाया गया।
लेकिन उनकी भी स्थिति सामान्य होने के बाद घर भेज दिया गया। इस संबंध में स्थानीय विधायक मनोज यादव ने जिला पदाधिकारी से बातचीत कर जांच करवाने एवं सभी बच्चियों का इलाज सही ढंग से करवाने की मांग किया है।