[प्रीतम सुमन APP न्यूज रिपोर्टर ,अमरपुर ,बांका]
बाईक से गिरकर चालक समेत दो युवक हुआ जख्मी
बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के कटोरिया गांव में बाईक से गिरकर चालक समेत दो युवक जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी दोनों युवक को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहाँ डॉक्टर अपुर्व अमन सिंह के द्वारा जख्मी कटोरिया गांव निवासी मु अकरम तथा मु इरसाद का प्राथमिक उपचार किया गया।
अस्पताल में ईलाजरत जख्मी मु अकरम ने बताया कि गुरूवार की दोपहर वह अपने मित्र के साथ बाईक लेकर अपने गांव से अमरपुर आ रहा था तभी कटोरिया गांव के समीप बीच सड़क पर बकरी दौड़ गई जिसे बचाने के क्रम में बाईक असंतुलित होकर पलट गई।
हालांकि जख्मी युवकों का उपचार कर रहे डॉक्टर ने जख्मी की स्थिती खतरे से बाहर बताया है।