[कुणाल शेखर APP न्यूज, ब्यूरो रिपोर्ट भागलपुर]
एग्जाम देने निकले युवक की सड़क हादसे में मौत, ट्रक ने मारी टक्कर
भागलपुर कटिहार में एग्जाम देने जा रहे एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। घटना गोराडीह थाना क्षेत्र की है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। मृत युवक की पहचान अभिनव कुमार उर्फ आशीष उम्र 18 वर्ष के रूप में हुई है, जो ग्राम चांदनी, थाना धनकुंड का रहने वाला था।
वह घर से कटिहार परीक्षा देने के लिए निकला था। लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया टक्कर के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने मायागंज अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। गोराडीह थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। और ट्रक व चालक की तलाश जारी है।