Left Post

Type Here to Get Search Results !
Responsive Image
LIVE

नवादा जिले के काशीचक के तत्कालीन थानाध्यक्ष सहित चार पर हत्या की FIR दर्ज

APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट, पटना बिहार 


नवादा जिले के काशीचक के तत्कालीन थानाध्यक्ष सहित चार पर हत्या की FIR दर्ज

नवादा जिले के काशीचक थाने में पुलिस कस्टडी में किशोर की संदिग्ध मौत के मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष अक्षय कुमार गुप्ता सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। कांड संख्या 172/25 दिनांक 27 नवंबर को दर्ज कराए गए इस मामले में भट्टा गांव के कमलेश प्रसाद के बेटे सिंटू कुमार, उसके मामा और एक अन्य पुलिसकर्मी को भी नामजद किया गया है।

क्या है मामला

बौरी गांव निवासी स्व. द्वारिका पंडित के बेटे अशोक पंडित ने आरोप लगाया है कि 26 नवंबर की शाम करीब 7 बजे पुलिस और डायल-112 की टीम उसके 17 वर्षीय बेटे सन्नी कुमार को घर से उठाकर थाने ले गई। परिवार के अनुसार रात 12 बजे पुलिसकर्मियों ने उन्हें थाने से बाहर कर दिया। अगले दिन सुबह 8 बजे जब वे थाने पहुंचे तो सन्नी वहां नहीं मिला। अस्पताल जाने पर पता चला कि उसका शव पुलिस वाहन में पड़ा हुआ है।

तीन पुलिसकर्मी निलंबित

मामले में संज्ञान लेते हुए एसपी अभिनव धीमान ने तत्कालीन थानाध्यक्ष अक्षय कुमार गुप्ता, एएसआई लवलेश्वर कुमार धान और चौकीदार कपिलदेव पासवान को निलंबित कर दिया। वहीं होमगार्ड जवान हरेराम कुमार को 6 माह के लिए ड्यूटी से वंचित किया गया। वारिसलीगंज के सर्किल इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार को काशीचक थानाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। केस की जांच साइबर थाना इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह को सौंपी गई है।

सीटीवी में फांसी लगाने का दावा

जांच के लिए पकरीबरावां एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। शुरुआती जांच में थाने के सीसीटीवी फुटेज में सन्नी को शॉल से खिड़की की ग्रिल में फांसी लगाते हुए देखा गया है। पुलिस का दावा है कि उसे महिला हेल्प डेस्क के कमरे में चौकीदार की अभिरक्षा में रखा गया था और चौकीदार कुछ देर के लिए बाहर चला गया था।

प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला बताई जा रही पृष्ठभूमि

बताया जा रहा है कि सन्नी एक नाबालिग लड़की को लेकर भाग गया था और दोनों ने शादी कर ली थी। बाद में दोनों घर लौट आए। आरोप है कि लड़की का भाई बिहार पुलिस में है और उसके दबाव में आकर थानाध्यक्ष ने सन्नी के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हुई। वादी ने थानाध्यक्ष के मोबाइल का सीडीआर निकालने की मांग की है। एसडीपीओ ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना की पूरी स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस जांच जारी है।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Design by - Blogger Templates |