कुणाल शेखर APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट ,भागलपुर
अब्जुगंज में रेलवे नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी, संगठित गिरोह का खुलासा
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अब्जुगंज गांव में रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला उजागर हुआ है। इस संबंध में अब्जुगंज निवासी चूड़ा मिल के मालिक मनीष कुमार साह उर्फ मनोज साह ने सुल्तानगंज थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
आवेदन में गांव के ही जमीन मालिक शंकर साह, उनके दोनों पुत्र आकाश कुमार दीप और अभिषेक कुमार, एक कथित फर्जी महिला अधिकारी मीनू कुमारी तथा उसके पति दीपक प्रसाद पर ठगी का आरोप लगाया गया है। पीड़ित के अनुसार, उनके पुत्र सत्यम कुमार को रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए 16 लाख रुपये की मांग की गई थी। इसमें से 3 लाख 85 हजार रुपये नकद दिए गए, जबकि शेष राशि आरटीजीएस, फोन-पे और गूगल-पे के माध्यम से भुगतान की गई।
आरोप है कि आरोपितों ने सत्यम कुमार को फर्जी रेलवे ज्वाइनिंग लेटर, आईडी कार्ड, आधार कार्ड और एडमिट कार्ड देकर पश्चिम बंगाल के हावड़ा मंडल के तारकेश्वर स्टेशन पर भेज दिया। वहां जाकर पूरा मामला फर्जीवाड़ा साबित हुआ और पीड़ित परिवार को ठगी का एहसास हुआ।
पीड़ित मनीष साह का कहना है कि यह संगठित गिरोह बिहार के विभिन्न जिलों में करीब 52 लोगों से इसी प्रकार नौकरी का झांसा देकर मोटी रकम वसूल चुका है। पूरे रैकेट में शंकर साह की मुख्य भूमिका बताई जा रही है। आरोपीयो ने अपने उपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है। कहा फंसाने सी साजिस है।
घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ठगी का यह मामला सुल्तानगंज क्षेत्र में सनसनी का विषय बना हुआ है, जबकि अन्य संभावित पीड़ितों के सामने आने की संभावना भी जताई जा रही है।




