कुणाल शेखर APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट, भागलपुर
सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, तीन लोग घायल
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में रविवार की शाम को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पहली घटना सुल्तानगंज के मासुगमगंज के समीप हुई, जहां दो मोटरसाइकिलों की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में मिर्जापुर गांव निवासी अक्षय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया।
दूसरी सड़क दुर्घटना शिवनंदनपुर गांव के पास घटी। यहां बाइक सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने सभी को रेफरल अस्पताल लाया, जहां से तीन घायलों को मायागंज भेज दिया गया। इस दुर्घटना में देवधा गांव निवासी रोशन कुमार दास की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर सुल्तानगंज थाना पुलिस दोनों स्थानों पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। हादसों के बाद दोनों क्षेत्रों में शोक और दहशत का माहौल बना हुआ है।



