प्रीतम सुमन APP न्यूज रिपोर्टर, अमरपुर बांका
दिनदहाड़े चोरी करते चोर को दुकानदार ने पकड़ा, पुलिस के सुपुर्द
बांका जिले के अमरपुर शहर के बड़ी दुर्गा मंदिर के समीप स्थित राकेश जनरल स्टोर में सोमवार की सुबह चोरी की कोशिश कर रहे एक युवक को दुकानदार ने रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान फतेहपुर निवासी छोटू मंडल के रूप में हुई है। वहीं उसका सहयोगी भजन दास मौके से फरार हो गया।
पीड़ित दुकानदार राकेश साह ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से दुकान से सामान चोरी हो रहा था। सोमवार की सुबह रोजाना की तरह दुकान खोली ही थी कि कुछ ग्राहक खरीदारी करने आए। इसी दौरान दो युवक आए और 10 रुपये की मेवा मांगी। जैसे ही वह मेवा देने के लिए पीछे मुड़े, तभी एक युवक काउंटर पर रखा पांच लीटर का सफोला तेल उठाकर थैले में रखकर भागने लगा। स्थिति को भांपते हुए दुकानदार ने पीछा कर एक युवक को दबोच लिया, जबकि दूसरा भाग निकला।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के आधा दर्जन दुकानदार बड़ी दुर्गा मंदिर के समीप जुट गए। लोगों ने पकड़े गए युवक को पहचानते हुए बताया कि पिछले चार दिनों से उनके दुकानों से भी टॉफ़ी, काजू, बादाम सहित अन्य सामान चोरी हो रहा था। इससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही दारोगा राकेश कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।



