कुणाल शेखर APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट, भागलपुर
गश्ती के दौरान बड़ा हादसा: सजौर थाना की पुलिस गाड़ी पलटी, पांच जवान घायल
भागलपुर जिले के सजौर थाना क्षेत्र के बधाव रब्बीचक गांव में रविवार देर शाम एक बड़ी दुर्घटना हो गई, जब थाना की गश्ती टीम की पुलिस जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित गड्ढे में जा पलटी। हादसे में पुलिस टीम के पांच जवान घायल हो गए।
घायलों में एसआई शंकर कुमार यादव, अरविंद कुमार सिंह, मंगल राम, बांका जिले की महिला जवान सोनी कुमारी और खगड़िया के संजीत कुमार सिंह शामिल हैं। दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को तत्काल शाहकुंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
चिकित्सकों के अनुसार, अरविंद कुमार सिंह और महिला जवान सोनी कुमारी को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि तीन अन्य जवानों को हल्की चोटें लगी हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई और पलट गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस टीम वारंटी गिरफ्तारी के लिए निकली थी, इसी दौरान यह दुर्घटना हो गई। मामले की जांच की जा रही है।



