कुणाल शेखर APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट ,भागलपुर
अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर हंगामा, टीम को युवक ने ललकारा
भागलपुर शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता जैसे ही स्टेशन चौक से तातारपुर पहुँचा और सड़क पर कब्जा कर बैठे एक दुकानदार पर चालान किया, तभी एक युवक टीम से उलझ गया और अधिकारियों को ललकारने लगा।
स्थिति बिगड़ती देख सिटी मैनेजर एवं अतिक्रमण शाखा प्रभारी ने युवक को हिरासत में लेने का आदेश दिया। ड्यूटी में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने हंगामा कर रहे युवक को पकड़ कर गाड़ी में बैठा दिया। इसी दौरान कुछ स्थानीय लोग मौके पर पहुँच गए और युवक को माफ करने की अपील की। उन्होंने अफसरों से सीधी टक्कर को गलत बताते हुए मामले को शांत कराने की कोशिश की।
इसके बाद सिटी मैनेजर और अतिक्रमण शाखा प्रभारी ने चेतावनी देते हुए युवक को छोड़ने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने साफ कहा कि आगे ऐसी हरकत दोहराने पर कानूनी कार्रवाई होगी।
अभियान के दौरान निगम टीम तातारपुर की मशहूर बिस्किट वाली गली में भी पहुँची, जहाँ अधिकारियों ने साफ संकेत दिया कि इस गली को हर हाल में अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।
सिटी मैनेजर असगर अली ने कहा कि आज दुकानदारों को स्वयं अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया गया है। उन्होंने चेताया कि यदि निगम की सड़क पर दोबारा कब्जा पाया गया तो जुर्माना लगेगा और जरूरत पड़ी तो बुलडोजर भी चलाया जाएगा।




