कुणाल शेखर APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट ,भागलपुर
दो बच्चों के साथ महिला लापता, पति ने थाने में लगाई गुहार
भागलपुर के औद्योगिक क्षेत्र थाना (जीरोमाइल) अंतर्गत नवटोलिया चौका निवासी विपिन मंडल ने अपनी पत्नी और दो बच्चों के लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। विपिन मंडल ने आवेदन देकर पत्नी दुर्गी देवी तथा बच्चों चांदनी कुमारी और सत्यम कुमार को बरामद करने की गुहार लगाई है।
विपिन मंडल ने बताया कि उनकी पत्नी मंगलवार को चांदनी और सत्यम को लेकर प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया चौका कार्तिक चौक बाबूपुर स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन इसके बाद घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने काफी खोजबीन की और रिश्तेदारों को फोन भी किया, लेकिन किसी का सुराग नहीं मिल पाया।
शिकायतकर्ता ने कहा कि उनका किसी से कोई झगड़ा या विवाद नहीं है। विपिन मंडल ने पुलिस प्रशासन से पत्नी और बच्चों को सुरक्षित बरामद करने की मांग की है।


