कुणाल शेखर APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट ,भागलपुर
भागलपुर में 11 से 14 दिसंबर तक टेनिस के बड़े कार्यक्रम, ट्रेनिंग कैंप और जिला स्तरीय टूर्नामेंट
भागलपुर लॉन टेनिस एसोसिएशन की ओर से सैंडिस कंपाउंड स्थित स्टेशन क्लब में शनिवार को प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस दौरान एसोसिएशन के अधिकारियों ने शहर में टेनिस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 11 से 14 दिसंबर तक बड़े कार्यक्रमों की घोषणा की।
अधिकारियों ने बताया कि 11 से 13 दिसंबर तक तीन दिवसीय टेनिस ट्रेनिंग कैंप लगाया जाएगा। इसमें दिल्ली और पटना के अनुभवी कोच युवा खिलाड़ियों और शुरुआती प्रतिभागियों को बेसिक तकनीक, फिटनेस और मैच टेम्परामेंट की ट्रेनिंग देंगे।
14 दिसंबर को जिला स्तरीय टेनिस टूर्नामेंट आयोजित होगा, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। विजेताओं को भागलपुर लॉन टेनिस एसोसिएशन की ओर से मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।
एसोसिएशन के प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी और ट्रेज़रर ने बताया कि यह पहल शहर में ग्रासरूट टेनिस को मजबूत करने और भागलपुर को बिहार का प्रमुख टेनिस हब बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन बिहार लॉन टेनिस एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त भागलपुर का एकमात्र संगठन है और यह कार्यक्रम बच्चों, युवाओं तथा सभी टेनिस प्रेमियों के लिए खुला रहेगा।
अधिकारियों ने स्कूलों, परिवारों और उभरते खिलाड़ियों तक टेनिस को पहुंचाने में मीडिया से सहयोग की अपील की।




