कुणाल शेखर APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट ,भागलपुर
सम्राट चौधरी के एक्शन का असर, भागलपुर में अतिक्रमणकारियों में दहशत
बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी के पद संभालते ही राज्य में अतिक्रमण और अवैध कब्जों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन की शुरुआत हुई है। विशेष रूप से, सरकारी जमीन, फुटपाथ और सड़कों पर अवैध रूप से दुकान-ठेले, ठूंठ-ढांचे या अन्य कब्जों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू हुई है। जिसके कारण कई जिलों में अतिक्रमणकारियों और भू-माफिया में खलबली देखने को मिली है।
इस पूरे माहौल का असर अब भागलपुर में भी दिखने लगा है। वहाँ के अतिक्रमणकारियों में कब कार्रवाई हो सकती है। इस डर ने भय और अस्थिरता पैदा कर दी है। सड़क किनारे दुकान लगाने वाले, फुटपाथ या सार्वजनिक जगहों पर सामान रखकर व्यापार करने वाले लोग जैसे ही सुनते हैं कि अतिक्रमण दस्ता आ रहा है, वे तुरंत अपना सामान समेटने लगते हैं।
कई स्थानों पर दुकानदारों ने खुद ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। यह संकेत है कि अब उन्हें किसी बाहरी दबाव की ज़रूरत नहीं पड़ रही। इस स्थिति से स्पष्ट है कि सरकार की सख्ती और प्रदेश में चल रही बुलडोजर संस्कृति ने अवैध कब्जों के खिलाफ एक जागरूकता व डर दोनों पैदा कर दिए हैं। जो कि प्रशासन की मंशा के अनुरूप प्रतीत होती है।


