प्रीतम सुमन APP न्यूज संवाददाता ,अमरपुर बांका
कलयुगी पुत्र ने पत्नी के साथ मिलकर वृद्ध पिता को पीटकर किया जख्मी, हाथ-पैर तोड़ तीन दिनों तक कमरे में रखा बंद
बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर इटहरी गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि एक पुत्र ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने वृद्ध पिता को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया तथा उन्हें तीन दिनों तक कमरे में बंद रखा। परिजनों को जब इसकी सूचना मिली, तब कहीं जाकर पीड़ित को राहत मिल सकी।
जख्मी वृद्ध की पुत्री और दामाद सूचना मिलने पर बुधवार को रामचंद्रपुर इटहरी पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद उन्होंने वृद्ध कमलेश्वरी यादव को बंद कमरे से बाहर निकाला और उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लेकर आए। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एक्स-रे के लिए भेजा गया।
एक्स-रे रिपोर्ट देखने के बाद इलाज कर रहे डॉक्टर डॉ. सौरभ सिंह और अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी हैरान रह गए। रिपोर्ट के अनुसार जख्मी वृद्ध के शरीर में बीस स्थानों पर हड्डी टूटने की पुष्टि हुई। स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया।
अस्पताल में भर्ती वृद्ध कमलेश्वरी यादव ने बताया कि उनके दो पुत्र हैं। करीब बारह वर्ष पहले उन्होंने अपने दोनों पुत्रों के बीच पैतृक संपत्ति का बंटवारा कर दिया था। बंटवारे के बाद वे छोटे पुत्र के साथ रहने लगे और उसके काम में हाथ बँटाने लगे। यह बात बड़े पुत्र सार्जन कुमार को पसंद नहीं थी। वृद्ध के अनुसार, बड़ा पुत्र आए दिन तरह-तरह की यातनाएं देता था और छोटे पुत्र के साथ काम करने से रोकता था।
वृद्ध के बयान के अनुसार रविवार को बड़ा पुत्र सार्जन कुमार और पुत्रवधु पुजा यादव ने लाठी-डंडे से प्रहार कर उनके हाथ-पैर तोड़ दिए और उन्हें कमरे में बंद कर दिया। बुधवार की सुबह उनकी पुत्री और दामाद ने आकर किसी तरह कमरे का दरवाजा खुलवाया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जख्मी वृद्ध द्वारा मामले को लेकर थाने में लिखित आवेदन देने की प्रक्रिया की जा रही है। घटना के बाद गांव में आक्रोश व्याप्त है और लोग आरोपी पुत्र व पुत्रवधु पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।




