प्रीतम सुमन APP न्यूज संवाददाता ,अमरपुर बांका
सड़क दुर्घटना में जख्मी वृद्ध की उपचार के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम
बांका जिले के अमरपुर–भागलपुर मुख्य पथ पर गंगापुर गढैल गांव के समीप विगत मंगलवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से जख्मी हुए वृद्ध की बुधवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान गंगापुर गढैल निवासी राजेंद्र दास (55 वर्ष) के रूप में हुई है। हादसे की जानकारी के बाद परिवार में शोक पसर गया। मृतक की पत्नी शांति देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक के पुत्र प्रीतम दास ने बताया कि मंगलवार को उनके पिता सड़क पार कर रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में वृद्ध को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ देर रात उनकी मौत हो गई।


