प्रीतम सुमन APP न्यूज रिपोर्टर ,अमरपुर बांका
अलाव तापने के दौरान 90 वर्षीय वृद्धा गंभीर रूप से झुलसी
स्थिति चिंताजनक, मायागंज भागलपुर रेफर
अमरपुर थाना क्षेत्र के केन्दुआर गांव में अलाव तापने के दौरान 90 वर्षीय एक वृद्धा गंभीर रूप से झुलस गई। परिजनों द्वारा आनन-फानन में घायल महिला सुनीता देवी (90) को रेफरल अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टर अमित कुमार शर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया।
अस्पताल में मौजूद जख्मी वृद्धा के पुत्र मंगल यादव ने बताया कि शुक्रवार की अहले सुबह उनकी मां घर में अलाव ताप रही थीं। इसी दौरान अचानक आग की लपटें उनकी साड़ी में पकड़ गईं। जब तक वह कुछ समझ पातीं, आग तेजी से फैल गई और पूरे शरीर को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना की शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुँचे और किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वृद्धा का अधिकांश शरीर झुलस चुका था। परिजन तुरंत उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए। डॉक्टरों के अनुसार वृद्धा की हालत चिंताजनक बनी हुई है।



