प्रीतम सुमन APP न्यूज रिपोर्टर, अमरपुर बांका
दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, एक चालक समेत दो युवक गंभीर रूप से जख्मी
स्थिति नाज़ुक, मायागंज भागलपुर रेफर
अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग पर मंझगांय मोड़ के पास शनिवार को दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर में एक बाइक चालक सहित दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही दिवा गश्ती में मौजूद डायल-112 की पुलिस टीम ने तत्काल दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टर रतन रौशन ने जख्मियों की पहचान खैरा गांव निवासी सोनू कुमार और हिजरार गांव निवासी छोटू कुमार के रूप में की। गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया गया।
अस्पताल में इलाजरत घायल छोटू कुमार ने बताया कि वह अपने मित्र के साथ बाइक से खैरा गांव से मकदुमा जा रहा था। इसी दौरान मंझगांय मोड़ के पास सामने से आ रहे बाइक चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
डॉक्टरों के अनुसार दुर्घटना में सोनू कुमार का पेट फट गया, जबकि छोटू कुमार की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है। दोनों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें तत्काल रेफर कर दिया गया।



