सुबोध सिंह APP न्यूज क्राईम रिपोर्टर, बांका बिहार
शंभूगंज थाना में भावभीनी विदाई, सेवा निवृत्त चौकीदारों को दी गई सम्मानपूर्ण विदाई
फूट-फूटकर रोए संजय, नम हुईं सभी की आंखें
बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के चौकीदार सिंघेश्वर पासवान और राजकुमार पासवान के सेवा निवृत्त होने पर बुधवार की शाम थाना परिसर में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर दोनों को फूल-माला और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में चौकीदार संजय मंडल भावुक होकर फूट-फूट कर रो पड़े। उन्होंने कहा कि सिंघेश्वर पासवान और राजकुमार पासवान अभिभावक की तरह थे और हमेशा सही मार्गदर्शन करते थे।
थाना के दरोगा सुभाष मिश्रा, सौरभ कुमार, मो. सज्जाद, कमलेश कुमार और चंदन कुमार ने दोनों चौकीदारों के कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासित सेवाभाव की सराहना की। सेवानिवृत्त चौकीदारों ने भी कहा कि शंभूगंज थाना में मिला स्नेह और सम्मान वे जीवनभर नहीं भूल पाएंगे।
समारोह के अंत में सभी चौकीदारों ने गले मिलकर उन्हें विदाई दी। माहौल भावुक हो गया और सभी की आंखें नम हो गईं।