सुबोध सिंह APP न्यूज क्राईम रिपोर्टर, बांका बिहार
गोबर ठोकने के विवाद में मारपीट, पिता-पुत्र जख्मी ,शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच
बांका शंभूगंज थाना क्षेत्र के गिद्धौरा गांव में गुरुवार को गोबर ठोकने को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट हो गई। इसमें विकेश कुमार और उनके पिता नित्यानंद सिंह जख्मी हो गए।
घटना के बाद जख्मी दोनों को शंभूगंज थाना ले जाया गया, जहां से पुलिस ने उन्हें सीएचसी भेजा। इलाज के बाद पिता-पुत्र ने थाने में पहुंचकर शुभम कुमार और उसकी पत्नी जूही कुमारी पर लिखित शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की।
इधर आरोपी शुभम कुमार ने खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए इसे फंसाने की साजिश बताया है। पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।