कुणाल शेखर APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट ,भागलपुर
वाहन के ठोकर से जख्मी महिला की इलाज के दौरान मौत
भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र के बैजाचक गांव में तेज रफ्तार बाइक ने एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी। परिजनों के अनुसार, गांव के ही युवक चंदन कुमार ने बाइक से टक्कर मारी और खुद घायल महिला को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया।
बाद में बेहतर इलाज के लिए उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराकर आरोपी फरार हो गया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद परिजनों को सौंप दिया।