सुबोध सिंह APP न्यूज क्राईम रिपोर्टर ,बांका बिहार
शिक्षक दिवस पर एंबीशन पब्लिक स्कूल में विचार गोष्ठी, अतिथियों ने बच्चों के सर्वांगीण विकास पर डाली रोशनी
बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के एंबीशन पब्लिक स्कूल व चौतरा स्कूल में शिक्षक दिवस पर समारोह सह विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी का विषय बदलते परिदृश्य में विद्यार्थी का संपूर्ण विकास एवं चुनौतियां अभिभावक व शिक्षकों की भूमिका रहा।
कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. विजय कुमार, कलाकार जय पंडित, डॉ. घनश्याम शर्मा और गौतम कुमार सिंह ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विचार व्यक्त किए। डॉ. विजय कुमार ने गीत के माध्यम से मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से बच्चों पर पड़ रहे नकारात्मक प्रभाव को रेखांकित किया। डॉ. घनश्याम शर्मा ने कहा कि बच्चों का विकास अभिभावक व शिक्षकों पर निर्भर करता है।
निदेशक कौशल कुमार सिंह ने कहा कि संस्था का उद्देश्य छात्रों के सर्वांगीण विकास के साथ “नए भारत” के निर्माण में योगदान देना है। प्राचार्य मनोरंजन सिंह ने छात्र-केंद्रित शिक्षा और तकनीकी व समावेशी शिक्षा पद्धति की भूमिका पर जोर दिया।
मंच संचालन रजनीश सिंह ने किया। संगीत शिक्षक सुशांत कुमार और रूपेश कुमार ने गीतों के माध्यम से शिक्षकों को नमन किया। कार्यक्रम के उपरांत अतिथियों को अंगवस्त्र, डायरी-कलम देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शिक्षक आत्मानंद सिंह, समीर सिंह, विनोद सिंह, सोनिया कुमारी, मीनाक्षी सिंह, नेहा कुमारी, अंजना कुमारी समेत कई शिक्षक उपस्थित थे।