सुबोध सिंह APP न्यूज क्राईम रिपोर्टर, बांका बिहार
शिक्षक दिवस पर एसकेएम नर्सिंग स्कूल शंभूगंज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
बांका जिले के शंभुगंज प्रखंड के एसकेएम नर्सिंग स्कूल में शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन डॉ. सी.के. कश्यप एवं प्राचार्य राजू कुमार, प्रशासनिक पदाधिकारी गोपाल प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलन एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया।
कार्यक्रम में नर्सिंग कॉलेज व स्कूल के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम को देखने के लिए छात्र-छात्राओं के अलावे बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित थे। इस दौरान एक से एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। साथ ही छात्र-छात्राओं ने समाज को एक नई दिशा देने के लिए कार्यक्रम को भी प्रस्तुत किया।
जिसे देखकर लोग काफी प्रभावित हुए। प्रस्तुति देने वालों में सालू, रूचि, स्वेता, रोशन, संदीप, कुसुम, गज़ाला खातून, मुस्कान, अलका, लव कुशवाहा, स्वीटी, रोशन कुमार, जय सिंह, अदिति, काजल आदि शामिल रहे।
स्कूली बच्चों में पायल, मुस्कान, संधिया, पूजा, अंशु, प्रियांसी और शिवानी की प्रस्तुति विशेष रूप से सराही गई।
कार्यक्रम का समापन शिक्षकों-शिक्षिकाओं को सम्मानित कर किया गया। इस अवसर पर अमरेन्द्र कुमार सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।