सुबोध सिंह APP न्यूज क्राईम रिपोर्टर, बांका बिहार
शंभूगंज में पैगंबर साहब के जन्मदिन पर अकीदतमंदों का सैलाब, जुलूस में गूंजे हुजूर की आमद के नारे
शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र में पैगंबर साहब के जन्मदिन के अवसर पर इलाकों में जश्न और रौनक का माहौल देखने को मिला। शंभूगंज प्रखंड के कमड्डी, चुटिया, बेलारी ,जोगनी, चुटिया ,महथुडीह ,खपड़ा, कसबा आदि गांव में अकीदतमंदों की बड़ी संख्या सड़कों पर उमड़ी और जुलूस में शामिल होकर पैगंबर साहब की याद में नारे लगाए। जहां कसबा, शंभूगंज, चुटिया बेलारी ,चुटिया पहाड़ आदि कई जगहों से लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकाला।
इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने हाथों में इस्लामी झंडा लेकर नातिया कलाम गुनगुनाया और मौलाना चक आस्ताने आलिया की ओर कदम बढ़ाए। वहीं सभी अकीदतमंद सफेद पोशाक और टोपी में नजर आए और हाथों में झंडा थामे हुजूर की आमद के नारे लगाते रहे। पूरा इलाका जुलूस की रौनक और भाईचारे के संदेश से गूंज उठा। लोग पैगंबर साहब के दिए पैगाम को याद करते हुए अमन-शांति और इंसानियत का संदेश समाज तक पहुंचाते दिखे।
आयोजन के दौरान माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण और अनुशासित रहा। धार्मिक गहमागहमी और उत्साह के बीच जुलूस का समापन हुआ। जहां अकीदतमंदों ने दुआ की और एक-दूसरे को मुबारकबा