भागलपुर में फिलिस्तीन का झंडा लहराने पर बवाल, अश्विनी चौबे ने की गिरफ्तारी की मांग
भागलपुर के स्टेशन चौक पर कुछ युवकों द्वारा फिलिस्तीन का झंडा लहराने और इजराइल मुर्दाबाद व फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाने से शहर का माहौल गरमा गया। घटना का वीडियो वायरल होते ही राजनीति भी तेज हो गई।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि फिलिस्तीन और पाकिस्तान जैसे देश आतंकवादियों को शरण देते रहे हैं। उनके समर्थन में नारेबाजी देशद्रोह के समान है। चौबे ने मांग की कि प्रशासन तत्काल दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करे और कड़ी कार्रवाई करे।
उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी घटनाएं समाज में तनाव फैलाती हैं। चौबे ने 1989 के भागलपुर दंगों का जिक्र करते हुए कांग्रेस और राजद पर शांति भंग करने की साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता समय आने पर इसका जवाब देगी।
घटना के बाद शहर में तनाव है। वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने बताया कि स्टेशन चौक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने शहर में निगरानी बढ़ा दी है।