प्रीतम सुमन APP न्यूज रिपोर्टर ,बांका बिहार
भिंडीलेटर तोड़कर कार्यालय से सवा लाख नकद व दो लैपटॉप चोरी, पीड़ित ने थाने में लगाई गुहार
बांका जिले के अमरपुर-शाहकुंड मुख्य पथ स्थित पेट्रोल पंप के पास मां दुर्गा इंजीनियरिंग कार्यालय और खाद गोदाम को चोरों ने निशाना बनाया। अज्ञात चोर भिंडीलेटर और ताला तोड़कर कार्यालय से दो लैपटॉप, करीब सवा लाख रुपये नकद और वाहन के कागजात ले उड़े।
प्रोप्राइटर राजेश कुमार सिंह के मुताबिक, शनिवार रात कार्यालय बंद कर वह घर गए थे। रविवार सुबह पहुंचे तो देखा कि गोदाम का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखे 20 बोरी खाद व छत का पंखा गायब है। कार्यालय में भी तोड़फोड़ के बाद चोरी की वारदात हुई थी।
सूचना पर दारोगा विभाष कुमार व डायल-112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शटर का ताला तोड़कर जांच की। पीड़ित ने थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।