कुणाल शेखर APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट, भागलपुर
भाई-भाई में जमीन विवाद, विजय मंडल गंभीर रूप से घायल
भागलपुर जिले के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता वार्ड संख्या 2 में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच हुई मारपीट में विजय मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल विजय मंडल ने बताया कि जमीन का बंटवारा पहले ही हो चुका है।
बावजूद इसके उनका भाई गणेश मंडल जमीन पर कब्ज़ा कर रहा था। इसी बात को लेकर गणेश मंडल समेत अवधेश मंडल, धीरज मंडल और बउआ मंडल ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी।
घटना के बाद विजय मंडल थाने पहुंचे। पुलिस ने उनका इंजरी काटकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।