कुणाल शेखर APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट, भागलपुर
खेत में डूबने से मासूम शिवम की मौत, गांव में मातम
भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र के बैजलालपुर गांव में बुधवार को खेत में पानी भर जाने से 5 वर्षीय शिवम कुमार की डूबकर मौत हो गई। परिजनों के अनुसार शिवम शाम को घर के पास खेल रहा था, इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया। करीब डेढ़ घंटे की खोजबीन के बाद उसका शव बरामद किया गया।
मृतक के चाचा तुलसी कुमार ने बताया कि शिवम दो बहनों और एक भाई में सबसे छोटा था। उसकी असमय मौत से परिवार और पूरे गांव में शोक की लहर है। घटना की सूचना पर सबौर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।