प्रीतम सुमन APP न्यूज रिपोर्टर ,अमरपुर बांका
पीएम मोदी की दिवंगत मां पर अभद्र टिप्पणी को लेकर एनडीए का आक्रोश ,अमरपुर में बाजार बंद, बस स्टैंड पर चक्का जाम
राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के वोटर अधिकार यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर गुरुवार को एनडीए कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। युवा जदयू जिलाध्यक्ष ई. निरज कुमार और भाजपा जिला उपाध्यक्ष नीलम सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अमरपुर बाजार बंद कराते हुए बस स्टैंड पर सड़क जाम कर दिया।
आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए और दुकानदारों से हड़ताल में सहयोग की अपील की। जदयू जिलाध्यक्ष ई. निरज कुमार ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी से पूरे देश की जनता आहत है और यह विपक्ष की ओछी मानसिकता को दर्शाता है। भाजपा उपाध्यक्ष नीलम सिंह ने मांग की कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री और देशवासियों से सार्वजनिक माफी मांगे।
प्रदर्शन में ब्रजेश कापर, चंद्रभानु महतो, रोहित साह, निहाल सिंह, गुणाधर साह, जयराम यादव, पिंटू साह, विकास कुमार विक्की समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।