प्रीतम सुमन APP न्यूज रिपोर्टर ,अमरपुर बांका
90 डिसमिल जमीन का लगान नौ करोड़ 72 लाख, जमीन मालिक सदमे में
बांका जिले के अमरपुर प्रखंड के भरको पंचायत के सहुआ गांव के एक जमीन मालिक राजस्व विभाग की गलती का खामियाजा भुगत रहे हैं। उनके 90 डिसमिल जमीन का ऑनलाइन लगान नौ करोड़ 72 लाख से ज्यादा आया है। जमीन मालिक प्रकाश दास एवं उनके भाई भोला दास के नाम से 90 डिसमिल जमीन है। तीन दिन पूर्व गांव की आंगनबाड़ी सेविका डोली कुमारी एवं उनके पति रविकांत गौतम राजस्व महाभियान के तहत बांटे जा रहे जमाबंदी के कागजात उन्हें दिया। उन्होंने बताया कि जमाबंदी के कागज के अनुसार उक्त जमीन उनकी मां भीखा देवी के नाम पर दर्ज है।
इस जमीन का पारिवारिक बंटवारा पहले ही हो चुका है। वह अपनी जमीन के कागजात लेकर जब ऑनलाइन लगान जमा करने कैफे में पहुंचे तो वहां उन्हें लगान के रूप में नौ करोड़ 72 लाख 33 हजार 560 रूपए बकाया दिखाया। इतनी बड़ी राशि देख कर दोनों भाई सदमे में आ गए। उन्होंने कहा कि यदि वह अपनी 90 डिसमिल जमीन बेच भी दें तो इतनी बड़ी राशि का भुगतान नहीं कर सकेंगे।
यह मामला सोशल मीडिया पर छा गया है तथा लोग राजस्व विभाग की इस कारस्तानी की खूब चर्चा कर रहे हैं। इस संबंध में सीओ रजनी कुमारी ने कहा कि यह तकनीकी त्रुटि के कारण हुआ है। कंप्यूटर में गलती से इतनी बड़ी राशि चढ़ गई है। जमीन मालिक द्वारा आवेदन देने पर इसमें सुधार कर दिया जाएगा।