प्रीतम सुमन APP न्यूज रिपोर्टर ,अमरपुर बांका
अमरपुर में राजद नेता संजय चौहान का जनसंपर्क अभियान तेज
बांका जिले के अमरपुर अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में राजद नेता संजय चौहान लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं और अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने में जुटे हैं। चौहान ने अमरपुर, कुशवाहा, डुमरिया, पवई समेत कई गांवों का दौरा कर लोगों से मुलाकात की और समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि इस बार महागठबंधन का उम्मीदवार अमरपुर से जीत दर्ज करेगा। उन्होंने अमरपुर को रेलवे से जोड़ने के पुराने वादों पर सवाल उठाते हुए कहा कि जनता अब सब समझ चुकी है और चुनाव में ऐसे नेताओं को सबक सिखाएगी।
चौहान ने कहा कि अमरपुर अनुमंडल के सभी मानदंड पूरे करता है, लेकिन अब तक अनुमंडल का दर्जा नहीं मिला। इसी तरह शंभूगंज भी नगर पंचायत का दर्जा पाने का हकदार है। उन्होंने वादा किया कि मौका मिलने पर अमरपुर को विकसित अमरपुर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
संजय चौहान ने कहा कि वह राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मार्गदर्शन में पार्टी की खोई हुई जमीन वापस पाने के लिए काम कर रहे हैं और इस बार अमरपुर सीट पर राजद की जीत सुनिश्चित करेगें।