प्रीतम सुमन APP न्यूज रिपोर्टर ,अमरपुर बांका
अमरपुर में वार्ड सदस्य के प्रयास से शिक्षक ने तोड़ा अनशन
बांका जिले के अमरपुर के प्रोन्नत मध्य विद्यालय खैरा के शिक्षक सुदर्शन ने गांव के वार्ड सदस्य आकाश भारद्वाज के प्रयास के बाद 13वें दिन अपना अनशन समाप्त किया तथा स्कूल के बच्चों के साथ बैठकर खाना खाया। मालूम हो कि पिछले 21 अगस्त को शिक्षक सुदर्शन पर स्कूल के दो बच्चों दिव्यांशु कुमार एवं अंजली कुमारी को बुरी तरह पीटने का आरोप लगाते हुए डीईओ को आवेदन दिया गया था।
मामले की जांच में घटना को सही पाकर उन्हें निलंबित कर दिया गया। इससे आहत होकर शिक्षक ने 22 अगस्त से अनशन शुरू कर दिया। करीब एक सप्ताह तक कोई भी अधिकारी स्कूल नहीं पहुंचे। 29 अगस्त को बीडीओ एवं प्रभारी बीईओ ने उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए उन्हें रेफरल अस्पताल लाया तथा वहां उन्हें छोड़ दिया। फिर पांच दिनों तक किसी भी अधिकारी ने उनकी सुध नहीं ली।
मंगलवार को वार्ड सदस्य आकाश भारद्वाज अस्पताल पहुंचे तथा उन्हें काफी समझाया साथ ही शाम में कुछ अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे तब शिक्षक ने अनशन तोड़ने की बात स्वीकारी। बुधवार को वार्ड सदस्य के साथ वह अपने स्कूल गए तथा अनशन तोड़ते हुए बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन खाया। शिक्षक के अनशन टूटने से शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली।