प्रीतम सुमन APP न्यूज रिपोर्टर, अमरपुर बांका
बिना सूचना के दुकान बंद करने पर दुकानदारों पर होगी कार्रवाई : सहायक निदेशक
बांका जिले के अमरपुर प्रखंड के कौशलपुर एवं भरको क्षेत्र स्थित खाद दुकानों का शनिवार को सहायक निदेशक (रसायन) कृष्ण कान्त ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुकानों का लाइसेंस, स्टॉक पंजी, खाद की गुणवत्ता, बिक्री एवं वितरण व्यवस्था की बारीकी से जांच की। अधिकारियों ने मौके पर किसानों से बातचीत कर यह जानकारी भी ली कि उन्हें समय पर खाद मिल रही है या नहीं।
किसानों ने अपनी समस्याएं बताई, जिस पर दुकानदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सहायक निदेशक ने कहा कि जिले में युरिया खाद की कोई कमी नहीं है। सरकार की ओर से पर्याप्त खाद उपलब्ध है, फिर भी यदि कोई दुकानदार कृत्रिम संकट उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। दोषी पाए जाने पर दुकानदारों का लाइसेंस रद्द कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि बिना सूचना दुकान बंद करने वाले दुकानदारों को भी किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
इस तरह की लापरवाही पर भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। औचक निरीक्षण की खबर फैलते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया और कई तुरंत अपनी दुकानें खोलने पहुंचे। किसानों ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इससे कालाबाजारी पर रोक लगेगी और उन्हें उचित दर पर खाद समय पर उपलब्ध होगा।