Left Post

Type Here to Get Search Results !
Responsive Image
LIVE

शिक्षक की मौत पर रहस्य बरकरार ,पोखर से मिला शव, चर्चाओं का बाजार गर्म

 प्रीतम सुमन APP न्यूज रिपोर्टर ,अमरपुर बांका

शिक्षक की हुई रहस्यमयी मौत, पोखर से मिला शव:हत्या की आशंका से गाँव में हुई चर्चाओं का बाजार गरम

बांका जिले के अमरपुर प्रखंड के भीखनपुर पंचायत अंतर्गत महौता गांव शुक्रवार की सुबह तब दहशत और सनसनी फैल गई, जब जमुना पोखर के पास स्थित एक निजी पोखर में 25 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान विद्दु विशनपुर निवासी भरत मंडल के पुत्र राजकुमार मंडल के रूप में हुई है। राजकुमार एक निजी स्कूल में शिक्षक थे और गांव में ट्यूशन भी पढ़ाते थे। गांव के लोगों ने बताया कि शव पानी में पेट के बल तैर रहा था। 

कपड़े और जूते के आधार पर पिता भरत मंडल ने शव की पहचान की। चेहरे और शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए जाने से ग्रामीणों के बीच हत्या की आशंका गहराने लगी है। घटना की सूचना पर चौकीदार बबलू पासवान पहुंचे और थाने को खबर दी। इसके बाद दारोगा सतीश कुमार सिंह व बबलू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया। ग्रामीणों के मुताबिक, दो दिन पहले पारिवारिक विवाद के बाद राजकुमार घर से निकले थे और तभी से लापता थे।

 पिता भरत मंडल ने बताया कि बुधवार की शाम जब बेटा घर नहीं लौटा तो मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला। घरवालों ने काफी खोजबीन की, लेकिन सुराग नहीं मिला। घटना के बाद जहां मृतक की मां विशाखा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। ग्रामीणों का कहना है कि राजकुमार बेहद मृदुभाषी और मिलनसार युवक था। 

तीन भाइयों में वह सबसे छोटा था। अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया पकिजनो की ओर से अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। मौत के सही कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Design by - Blogger Templates |