सुबोध सिंह APP न्यूज क्राईम रिपोर्टर, बांका बिहार
शंभूगंज के मां सरस्वती लाईब्रेरी में छात्र व छात्रा पा रहे ऑनलाइन गुणवत्ता शिक्षा
शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को बेहतर भविष्य बन सके इसको लेकर के मां सरस्वती लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया है। इसके संचालक पीयूष कुमार है। गुरुवार को मां सरस्वती लाइब्रेरी के संचालक ने बताया की शंभूगंज प्रखंड में लाइब्रेरी खोले जाने से छात्र-छात्राओं को अब भागलपुर पटना आदि जाने की जरूरत नहीं है।
वही लाइब्रेरी में निर्धारित समय पर आकर छात्र व छात्रा ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। जिसको लेकर हाईटेक कोचिंग क्लास बनाया गया है।
जिसमें छात्र और छात्राओं के लिए सुरक्षित और सेफ ढ़ंग से पढ़ाई की व्यवस्था है। शंभूगंज के मां सरस्वती लाईब्रेरी संचालक पियुष कुमार ने बताया कि यहां रेलवे ,बैकिंग, दरोगा, हवलदार, पारा मोडिकल, जीएनएम ,एएनएम ,बीएससी नर्सिंग ,इटीसी सहित ऑनलाइन कोर्स की तैयारी की जाती है।
वर्तमान में अभी 200 से भी ज्यादा छात्र और छात्र मां सरस्वती लाइब्रेरी में अपना शिक्षा ऑनलाइन ग्रहण कर रहे हैं ऐसे में छात्र-छात्राओं को अब भागलपुर पटना जैसे शहरों में जाने की जरूरत नहीं है।
वैसे छात्र शंभूगंज में ही मां सरस्वती लाइब्रेरी संस्थान में नामांकन कराकर गुणवत्ता शिक्षा ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।