APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट, पटना बिहार
अमरपुर विस क्षेत्र में चुनावी राजनीतिक जमीन पर किस पार्टी के किस प्रत्याशी का होगा अवतरण
बांका जिले के अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव की राजनीतिक सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। विधानसभा चुनाव लड़ने वाले दिग्गज अपने कुनबे को मजबूत कर चुनावी मैदान में उतरने को लेकर कमर कस कर तैयारी में जुट गए हैं। राजद की ओर से प्रत्याशी बनने का पूरी दावेदारी कर रहे संजय चौहान लगातार अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में दौरा कर अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में लालटेन जलाने की तैयारी कर रहे हैं।
भले ही अभी अमरपुर विधानसभा की सीट महागठबंधन की ओर से किसके पाले में जाएंगे इसकी घोषणा नहीं हुआ हो किंतु राजद के ओर से अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रबल दावेदारी की जा रही है। राजनीतिक गलियारो में चर्चा है कि तेजस्वी यादव के अश्वासन पर अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में राजद की ओर से दावेदारी कर रहे शिक्षाबिद संजय चौहान इसके पूर्व भी एमएलसी का चुनाव लड़ चुके हैं। राजनीतिक अनुभव रहने के साथ-साथ शिक्षा जगत के बूते अलग ही पकड़ है।
अब देखने वाली बात होगी की राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और युवा राजद नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ-साथ प्रदेश राजद अध्यक्ष मंगली लाल मंडल अमरपुर विधानसभा को लेकर क्या निर्णय लेते है। और किस प्रत्याशी पर भरोसा कर टिकट देते है। या फिर कांग्रेस को मौका देते है ।
फिलहाल पिछले विधान सभा चुनाव में हारे हुए कांग्रेस प्रत्याशी जितेन्द्र सिंह भी उम्मीद लगाए बैठे है कि यह सीट कांग्रेस के पाले में जाएगी। जबकि अमरपुर विस के पूर्व प्रत्याशी डॉ मृणाल शेखर के भी राजद से चुनाव लड़ने की चर्चा है।
अब महागठबंधन चाहे जो भी फैसला ले। किन्तु एनडीए की ओर से जयंत राज का अमरपुर विस से आना तय है। जो विकास के नाम पर अमरपुर विस क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरेगें। फिलहाल इन सभी प्रत्याशियों का समर्थक अपने-अपने कुनबा को चुनाव के पूर्व ही मजबूत करने में जुटे हुए हैं और जीत का भी दावा कर रहे हैं।