सुबोध सिंह APP न्यूज क्राईम रिपोर्टर ,बांका बिहार
जमीन विवाद में दो भाई के बीच खुनी संघर्ष, बड़ा भाई जख्मी, केस दर्ज
शंभूगंज थाना क्षेत्र के घोषपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हुई। इस घटना में बड़ा भाई रामरूप यादव पिता स्व प्रसादी यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जहां जख्मी अवस्था में ही परिजन उसे टोटो से लेकर शंभूगंज थाना पहुंचे। जहां थाना के पुलिस पदाधिकारी ने जख्मी को इलाज के लिए शंभूगंज सीएचसी भेज दिया। अस्पताल से इलाज के बाद लौटे जख्मी रामरूप यादव ने अपने ही भाई मनोरंजन यादव समेत आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।
जानकारी के अनुसार शंभूगंज थाना क्षेत्र के घोषपुर गांव में गुरुवार की दोपहर में रामरूप यादव और मनोरंजन यादव उर्फ मंगल यादव के बीच जमीन विवाद का मामला इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज होते-होते मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान मनोरंजन यादव उर्फ मंगल यादव व पुत्र अंकित कुमार, छोटू कुमार सहित आधा दर्जन लोग लाठी डंडा से लैस होकर बड़े भाई रामरूप यादव के घर में घुस गए और फिर बेरहमी तरीके से मारपीट कर जख्मी कर दिया।
घटना के बाद रामरूप यादव को मृत समझकर उसके छोटे भाई मनोरंजन यादव उर्फ मंगल यादव फिर निकल भाग निकले। जिसके बाद परिजनों ने जख्मी अवस्था में ही टोटो पर सवार कर उसे शंभूगंज थाना लाया। जहां थाना के पुलिस पदाधिकारी ने उसे इलाज के लिए शंभूगंज सीएचसी भेज दिया। जहां चिकित्सकों के द्वारा इलाज किए जाने के बाद फिर रामरूप यादव शंभूगंज थाना पहुंचकर अपने ही छोटे भाई मनोरंजन यादव उर्फ मंगल यादव, राजू कुमार ,अंकित कुमार समेत आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है।
वहीं आरोपी मनोरंजन यादव उर्फ मंगल यादव ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है। इधर शंभूगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी ने शिकायतों के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।