Left Post

Type Here to Get Search Results !
Responsive Image
LIVE

किस थाना क्षेत्र में घर में हुई सेंघमारी, लाखों के जेवरात व नगदी चोरों ने उड़ाया, ग्रामीणों में आक्रोश

प्रीतम सुमन APP न्यूज रिपोर्टर, बांका बिहार

घर में सेंधमारी, लाखों के जेवरात व नकदी उड़ाकर फरार हुए चोर, ग्रामीणों में आक्रोश

बांका जिले के अमरपुर प्रखंड के भिखनपुर पंचायत अन्तर्गत चपरी गांव में शनिवार की देर रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये मूल्य के जेवरात और आठ हजार रुपये नकद की चोरी कर ली। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।पीड़ित गृहस्वामी मुकुल राय ने बताया कि शनिवार की रात भोजन के बाद पूरा परिवार अपने-अपने कमरों में सो गया था। रात करीब दो बजे उनकी पत्नी रूबी देवी शौच के लिए उठीं तो देखा कि बाहर से दरवाजा बंद है। 

शोर मचाने पर परिवार के अन्य सदस्य जागे और खिड़की से कपड़ा हटाकर किसी तरह दरवाजा खोला गया।बाहर निकलते ही देखा गया कि दो कमरों में रखे गोदरेज का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है। तलाशी के दौरान पता चला कि चोर गोदरेज से आठ हजार नकद, दो भर की सोने की दो चेन, आठ अना भर की दो अंगूठी, एक भर की बाली, एक सोने की मनटीका और कीमती कपड़े लेकर फरार हो गए।अगली सुबह रविवार को गांव के कुछ लोगों ने घर से करीब 300 मीटर दूर काटीकार बहियार में एक बक्सा पड़ा होने की सूचना दी।

 सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ पीड़ित के घर जुट गई और आक्रोश जताया।ग्रामीणों का कहना है कि चपरी गांव में चोरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। बीते एक सप्ताह में बहियार क्षेत्र से पांच मोटर की चोरी हो चुकी है। बावजूद इसके पुलिस अब तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर पाई है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि अमरपुर प्रखंड में सक्रिय चोर गिरोह अब बेलगाम हो चुका है। धरनी मोड़ पर शिक्षक निरंजन शर्मा के घर, डुमरामा मोहल्ला में भाजपा नगर अध्यक्ष सौमित्र चटर्जी समेत कई दुकानों और घरों में हाल के दिनों में हुई चोरी की घटनाएं इसका सबूत हैं।

पीड़ित गृहस्वामी ने मामले की लिखित शिकायत अमरपुर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है, लेकिन अब तक किसी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। इससे ग्रामीणों में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर गहरा रोष है।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Design by - Blogger Templates |