भागलपुर सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर सुल्तानगंज में शिवभक्तों का अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। देश के कोने-कोने से आए लाखों श्रद्धालु सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम और नमामि गंगा घाट पर जुटे हैं।
श्रद्धालु सुबह से ही उत्तरवाहिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर कांवड़ में पवित्र जल भर रहे हैं और बोल बम का जयघोष करते हुए देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हो रहे हैं।
गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ तक पूरा इलाका हर हर महादेव और बोल बम के नारों से गूंज रहा है। कांवरियों की लंबी कतारें केसरिया वस्त्र और माथे पर चढ़ती आस्था की लहरें इस धार्मिक उत्सव को अद्वितीय बना रही हैं। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। बच्चे, युवा, वृद्ध हर वर्ग के शिवभक्त अपनी श्रद्धा के साथ पैदल यात्रा कर रहे हैं।श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है।