भागलपुर सावन के पावन तीसरी सोमवारी को लेकर भागलपुर के विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शिवभक्ति और आस्था का ऐसा नज़ारा देखने को मिला कि हर ओर बोल बम और हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। भागलपुर के प्रमुख बुढ़ानाथ मंदिर और शिवशक्ति मंदिर में लंबी कतारें सुबह से ही लग गई थीं।
श्रद्धालु गंगाजल लेकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहे। पुरुष, महिलाएं और युवा सभी ने अपनी-अपनी श्रद्धा से पूजा-अर्चना की और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।मंदिर प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की थी।
सुरक्षा बलों की तैनाती, बैरिकेडिंग और जल व्यवस्था सहित अन्य प्रबंध किए गए थे।
सावन की यह सोमवारी भागलपुर में न केवल धार्मिक उत्साह का प्रतीक बनी बल्कि जन आस्था का जीवंत उदाहरण भी प्रस्तुत किया।