APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट, बांका बिहार
अमरपुर में रजद की राजनीतिक जमीन मजबूत करने में जुटे नेता संजय चौहान
अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में राजद नेता संजय चौहान अपनी जन्म भुमी को कर्म भुमी बनाकर राजनीतिक जमीन मजबूत करने में तत्परता के साथ जुट गई है। इसको लेकर के लगातार अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में जनसंपर्क अभियान चलाकर महागठबंधन की ओर से अपनी राजद की तरफ से दावेदारी कर जीत की लक्ष्य को आसान बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे है।
उन्होंने बताया कि राजद की कुनबा को मजबूत करने और राजग की खोई हुई राजनीतिक जमीन वापस लेने के लिए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के आदेश पर वह अमरपुर विधानसभा के चुनावी मैदान में कूद गए हैं।
इस क्रम में राजद नेता संजय चौहान वारसावाद, कसबा, मझघाय ,कुशमाहा, शंभूगंज ,मिर्जापुर, झखड़ा आदि दर्जनो से ज्यादा गांव का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया। जहां गांव गांव में उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत कर समर्थन देने की बात कही।
राजद नेता संजय चौहान ने कहा जिस तरह वह अभी तक शिक्षा की दीप गांव गांव तक जलाए हैं। उसी तरह वह विकास की नीव को गांव गांव तक रखकर विकसित विधानसभा बनाने का कार्य करेंगे।