कुणाल शेखर APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट ,भागलपुर
कांवरिया पथ पर स्कॉर्पियो और बाइक की भीषण टक्कर, बोल बम जा रहे श्रद्धालु की मौत, एक गंभीर
भागलपुर सावन महीने में बोल बम यात्रा के दौरान एक सड़क हादसा सुल्तानगंज के धाँधी बेलारी के समीप हुआ। स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दो लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान पूर्णिया जिले के गोपाल ठाकुर के रूप में हुई है,जो बाबा बैद्यनाथ धाम जलाभिषेक करने के लिए बाइक से जा रहे थे।
वहीं घायल श्रद्धालु राज किशोर कुमार मंडल को गंभीर हालत में भागलपुर मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया गया।