कुणाल शेखर APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट ,भागलपुर
सड़क हादसे में घायल पंचायत सचिव योगेंद्र पासवान की मौत, परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग को ठहराया जिम्मेदार
भागलपुर जिले के गुड़गम्मा गांव के पंचायत सचिव योगेंद्र पासवान की एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह साहिबगंज से बुआरी जोर की ओर जा रहे थे। रास्ते में एक अनियंत्रित पिकअप वाहन ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत साहिबगंज अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया।घटना के बाद मृतक के बेटे पंकज पासवान ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर गहरी नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया कि समय पर और समुचित इलाज नहीं मिलने के कारण उनके पिता की जान गई।
उन्होंने कहा कि अगर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा होती, तो यह हादसा टल सकता था। पंकज पासवान ने ग्रामीण क्षेत्रों की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को आम जनजीवन के लिए खतरा बताया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पंचायत सचिव की असमय मौत से ग्रामीण प्रशासनिक क्षेत्र में भी शोक की लहर है।यह घटना न केवल प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की गंभीर स्थिति पर भी सवाल खड़े करती है।