सुबोध सिंह APP न्यूज क्राईम रिपोर्टर, बांका बिहार
राजा नेता ने राजनीतिक जमीन मजबूत करने को लेकर चलाया जनसंपर्क अभियानबांका जिले के अमरपुर विधानसभा में राजद की ओर से प्रबल दावेदारी कर रहे संजय चौहान के द्वारा लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला कर अपनी राजनीतिक जमीन को मजबूत कर रहे हैं। ताकि अमरपुर विधानसभा में इस बार राजद की मिशन को पुरी कर दिया जाय।
इस क्रम में संजय चौहान ने शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के गढ़ी मोहनपुर ,कुर्मा, पकरिया सहित आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर महागठबंधन की ओर से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने की दावेदारी कर लोगों से जन समर्थन की अपील की।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और राजद सुप्रीमो लालू यादव के आदेश पर्व चुनावी मैदान में उतरे हैं और लगातार जनसंपर्क अभियान चलाकर राजद की राजनीतिक जमीन को मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अगर मौका मिलता है तो अमरपुर विधानसभा को विकसित विधानसभा बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अमरपुर को अनुमंडल का दर्जा दिलाना ,शंभूगंज को नगर पंचायत का दर्जा दिलाना, किसानों के सिंचाई व्यवस्था को सदृढ़ करना बेरोजगारों को रोजगार के प्रति उद्योग स्थापित कराने को लेकर प्रयास करना आदि उनके प्रमुख उद्देश्य है।
जहां जनसंपर्क अभियान के क्रम में राजद नेता संजय चौहान का जगह-जगह लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।