प्रिंस APP न्यूज ,ब्यूरो रिपोर्ट बांका, (बिहार);
बांका डीएम ने जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ किया बैठक, दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश
बांका डीएम नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में समाहरणालय के मिनी सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें लंबित पत्रों की समीक्षा की गई। कई पत्र लंबे समय से लंबित पाए गए। डीएम ने ऐसे सभी पत्रों का तुरंत निष्पादन करने का निर्देश दिया।बैठक में श्रावणी मेले की तैयारी की भी समीक्षा हुई।
डीएम ने सभी अधिकारियों से कार्य प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में लगातार निरीक्षण करें। जो भी कमी मिले, उसे जल्द दूर करें।बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, भू अर्जन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।