कुणाल शेखर APP न्यूज ,ब्यूरो रिपोर्ट भागलपुर
दो ट्रकों की भीषण टक्कर में चालक व सह-चालक जख्मी, एक भागलपुर रेफर
भागलपुर खगड़िया मुख्य मार्ग पर भवानीपुर- पसराहा सीमा क्षेत्र के समीप दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें दोनों वाहनों के सामने के हिस्से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।
वहीं चालक व सह चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए घटना की जानकारी मिलते ही पसराहा पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसके बाद ट्रक में फंसे चालक व सहचालक को बाहर निकालकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में भर्ती कराया गया।
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने वाहन के चालकों को भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बांका जिला के सह चालक अंकज कुमार झारखंड से ट्रक में गिट्टी लोड कर खगड़िया जा रहे थे। इसी बीच भागलपुर- खगड़िया के समीप चालकों के द्वारा संतुलन खो देने के कारण दोनों ट्रकों की जोरदार टक्कर में आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
और एक ट्रक के आगे के चक्के टूटकर कुछ दूर जा पहुंचे गम्भीर रूप से जख्मी एक ट्रक चालक मनीष कुमार को भागलपुर मायागंज में भर्ती कराया गया है।