सुबोध सिंह APP न्यूज क्राईम रिपोर्टर ,बांका बिहार
चुटिया पहाड़ गांव में गोली से जख्मी मो जब्बार के पूत्र ने चार लोगो पर किया केश दर्ज
शंभूगंज थाना क्षेत्र के चुटिया पहाड़ गांव में गोली से जख्मी मो जब्बार उद्दीन की हालत आज भी नाजुक बनी हुई है। वह पटना के पीएमसीएच अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि भागलपुर जेएलएनएमसीएच अस्पताल से चिकित्सकों ने जख्मी की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है। जबकि मामले को लेकर जख्मी के पुत्र दानिश वारसी के लिखित आवेदन पर चार लोगों के विरुद्ध शंभूगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार शंभूगंज थाना क्षेत्र के चुटिया पहाड़ गांव में जोगनी गांव के मो जब्बार उद्दीन घर बनाकर रह रहे थे। इसी दौरान शुक्रवार की रात करीब 2 बजे के बाद बदमाशों ने मो जब्बार उद्दीन को सोए अवस्था में ही हत्या करने की नीयत से गोली मार दी। जिससे गोली उसके पीठ में लगी और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गोली की आवाज सुनकर और चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े। जहां फिर घटना की जानकारी शंभूगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी को दी गई।
सूचना पर शंभूगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से जख्मी मो जब्बार उद्दीन को इलाज के लिए शंभूगंज सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भागलपुर कर दिया था। इस दौरान भागलपुर में भी उसकी हालत में सुधार नहीं देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। जहां पटना अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे हैं।
वहीं घटना को लेकर जोगनी गांव के जख्मी मो जब्बार उद्दीन के पुत्र दानिश वारिस ने चुटिया पहाड़ गांव के मो सहमत सहित चार लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें एक आरोपी अमरपुर थाना क्षेत्र का है। दर्ज प्राथमिकी में मो सहमत पर गोली मारने का आरोप लगाया है। जबकि घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। यहां तक की प्राथमिकी में भी घटना का कारण का उल्लेख नहीं किया है। इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल है।
वही मो सहमत ,मो रियाज व मो कलीम ने अपने उपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है। इधर शंभूगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि जख्मी के पुत्र मो दानिश वारसी के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।