प्रिंस APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट ,बांका बिहार
सिपाही भर्ती परीक्षा में चमन साह केंद्र से पकड़ाया पटना का फर्जी परीक्षार्थी
बांका जिले के दस केंद्रो पर रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सिपाही भर्ती की परीक्षा हुई। परीक्षा एक पाली में आयोजित हुई। परीक्षा बुधवार की दोपहर दो बजे समाप्त हुई। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले सभी परीक्षार्थी की सघन जांच की गई। जिसके बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया गया। वहीं चमन साह सरस्वती विधा मंदिर परीक्षा केंद्र से दंडाधिकारी ने एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा। जिसके बाद उसकी पूरी जांच करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। फर्जी परीक्षार्थी की पहचान पालीगंज पटना निवासी प्रक्षित कुमार के रूप में हुई।
जो परीक्षार्थी गया जिला निवासी गौतम कुमार के बदल सरस्वती विधा मंदिर केंद्र पर परीक्षा दे रहा था। बताया गया कि केंद्र में सूचना मिलने के बाद मजिस्ट्रेट के द्वारा जांच की गई। जिसमें फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया। प्रक्षित कुमार ने बताया कि उसे राहुल नाम के युवक ने 20 हजार रुपए दिया और गौतम कुमार के जगह पर परीक्षा देने को कहा था। जिसके बाद प्रक्षित कुमार परीक्षा देने पहुंच गया था। इधर रविवार की परीक्षा में 3267 परीक्षार्थी को शामिल होना था।
जिसमें 2551 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि परीक्षा से 716 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। यह परीक्षा अलग- अलग तिथि में छह दिन तक आयोजित होगा। दस केंद्रों पर अब यह परीक्षा 23 जुलाई, 27 जुलाई, 30 जुलाई एवं 3 अगस्त को सभी दस केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
वहीं परीक्षा का आयोजन प्रथम पाली में 12 बजे से 2 बजे तक दो घंटे की होगी।