प्रिंस APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट बांका (बिहार);
मतदाता जागरूकता रथ को डीएम ने दिखाई हरी झंडी
विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत सोमवार को समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता रथ को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रथ जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों और गांवों में जाकर लोगों को मतदाता पंजीकरण और संशोधन प्रक्रिया की जानकारी देगा। साथ ही, नागरिकों को मताधिकार के प्रति जागरूक करेगा।जिलाधिकारी ने बताया कि हाउस टू हाउस सर्वेक्षण 25 जून से 26 जुलाई 2025 तक चलेगा।
ड्राफ्ट मतदाता सूची 1 अगस्त को प्रकाशित होगी। दावे और आपत्तियां 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक ली जाएंगी। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को किया जाएगा।सभी प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर के साथ नियमित बैठकें हो रही हैं। इनमें कार्य की प्रगति की समीक्षा की जा रही है। साथ ही, सामने आ रही समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी मतदाताओं को गणना प्रपत्र के महत्व और उससे मिलने वाले लाभों की जानकारी दे रहे हैं। सभी मतदाताओं से जल्द से जल्द गणना प्रपत्र भरकर जमा करने की अपील की जा रही है। मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया और दिशा-निर्देशों की भी जानकारी दी जा रही है।
इस मौके पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।